admin – Pathaki Aawaj https://pathakiaawaj.live Tue, 15 Apr 2025 01:42:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 40 मरीजों को किया गया रेस्क्यू; डिप्टी CM मौके पर मौजूद https://pathakiaawaj.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/#respond Tue, 15 Apr 2025 01:42:26 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37299 लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती थे जिन्हें […]

]]>
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती थे जिन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

लखनऊ की डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा, ‘जैसे ही हमें लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिली, हमने फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट की एक टीम को मौके पर भेजा. उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया. आग से आईसीयू, एक महिला वार्ड और एक अन्य वार्ड प्रभावित हुआ. इन वार्डों से सभी मरीजों को बचा लिया गया है. उन्हें 3 अस्पतालों में रेफर किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.’

दूसरी मंजिल पर लगी आग

जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी थी. मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग की लपटें काफी बड़ी और भीषण थीं, जिससे स्थिति गंभीर बन गई थी.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

आग लगने से अस्पताल में धुएं का गुबार भर गया और आनन-फानन में मरीजों और उनके परिजनों में बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर DCP सहित भारी पुलिस बल मौजूद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और फोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. आग लगने की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लोकबंधु अस्पताल पहुंचे.

आग पर काबू पाया गया

DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जो मरीज लोकबंधु अस्पताल में भर्ती थे उन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/feed/ 0
अमेरिका-ईरान के बीच पहले दौर की वार्ता सकारात्मक रही : व्हाइट हाउस https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/the-first-round-talks-between-america-iran-were-positive-white-house/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/the-first-round-talks-between-america-iran-were-positive-white-house/#respond Sun, 13 Apr 2025 10:43:06 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37296 मस्कट: ईरान के न्यूक्लियर कार्यक्रम को लेकर अमेरिका अक्सर आपत्ति जताता रहा है। इस लेकर दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ते रहे हैं। लेकिन शनिवार […]

]]>
मस्कट: ईरान के न्यूक्लियर कार्यक्रम को लेकर अमेरिका अक्सर आपत्ति जताता रहा है। इस लेकर दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ते रहे हैं। लेकिन शनिवार को जो कुछ भी हुआ उसे दोनों देशों के संबंधों की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा सकता है। दरअसल,   ईरान और अमेरिका के राजदूतों ने तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रमों पर शनिवार को बातचीत की। अगले सप्ताह दोनों के बीच इस मामले में दूसरे दौर की बातचीत होगी।

संक्षेप में हुई बातचीत

ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने दोनों देशों के बीच हुई इस बातचीत की जानकारी दी। ईरान के सरकारी ब्रॉडकास्टर ने यह जानकारी दी कि कि पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने ‘‘संक्षेप में बातचीत’’ की। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के बाद से यह पहली बार है कि दोनों देशों ने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर आमने सामने की बातचीत की है।

खबर में बताया गया कि भले ही दोनों पक्षों के बीच यह बातचीत संक्षिप्त रही लेकिन अच्छी रही। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक दफ्तर एवं आवास व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर दोनों देशों की बातचीत को ‘‘बेहद सकारात्मक और रचनात्मक’’ करार दिया। हालांकि बयान में यह भी कहा गया कि जिन मुद्दों का हल तलाशा जाना हैं वे ‘‘बेहद जटिल हैं।’’

सही दिशा में हो रही बातचीत-ट्रंप

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘विशेष दूत विटकॉफ का आज का सीधा संवाद पारस्परिक रूप से लाभकारी परिणाम प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लए मियामी जाते समय ‘एयर फ़ोर्स वन’ विमान में संवाददाताओं से कहा कि बातचीत ‘‘सही दिशा में हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको नहीं बता सकता क्योंकि जब तक ये पूरी नहीं हो जाएं तब तक कुछ भी मायने नहीं रखता इसलिए मुझे इसके बारे में बात करना पसंद नहीं है लेकिन ये ठीक दिशा में हो रही हैं।’’

19 अप्रैल को होगी अगले दौर की बातचीत

ईरान और अमेरिका की ओर से जारी बयानों के मुताबिक दोनों देशों के बीच अगले दौर की बातचीत अगले शनिवार 19 अप्रैल को होगी। ईरान के विदेश मंत्री और अमेरिकी राजदूत के बीच पहली दौर की बातचीत ओमान की राजधानी मस्कट के बाहरी इलाके में स्थित एक जगह पर दो घंटे से ज्यादा समय तक हुई। यह बातचीत स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे शुरू हुई और शाम करीब 5:50 बजे समाप्त हुई।

ओमान के विदेश मंत्री बदर अल-बुसैदी ने कहा कि दोनों देशों का लक्ष्य है कि एक निष्पक्ष और बाध्यकारी समझौते को अंतिम रूप दिया जाए। अल-बुसैदी ने सोशल मीडिया  ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ मैं इस बातचीत के लिए दोनों सहयोगियों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। यह वार्ता अंततः क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और स्थिरता हासिल करने के पक्ष वाली थी।’’ दरअसल ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर दोनों देशों के बीच खासा तनातनी है। ट्रंप ने बार-बार धमकी दी है कि अगर कोई समझौता नहीं हुआ तो अमेरिका ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर हवाई हमले करेगा। वहीं ईरानी अधिकारी भी लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि वे अपने यूरेनियम भंडार को संवर्धित करके परमाणु हथियार बना सकते हैं।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/the-first-round-talks-between-america-iran-were-positive-white-house/feed/ 0
सौरभ हत्याकांड; प्रेग्नेंसी के चलते जेल में बंद मुस्कान को अलग बैरक में किया गया शिफ्ट https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/#respond Sun, 13 Apr 2025 10:34:21 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37293 पति सौरभ हत्याकांड में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी को गर्भवती पाए जाने के बाद दूसरी बैरक में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा […]

]]>
पति सौरभ हत्याकांड में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी को गर्भवती पाए जाने के बाद दूसरी बैरक में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है. मुस्कान करीब 6 हफ्ते की गर्भवती है. जेल मैन्युअल के प्रावधानों के अनुसार गर्भवती महिला बंदियों को अलग बैरक में रखा जाता है. इसी के तहत यह कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. ऐसे में अब मुस्कान को जेल में स्पेशल ट्रीममेंट मिलेगा.

जानकारी के अनुसार मुस्कान के साथ महिला बंदी संगीता को भी उसी बैरक में रखा जाएगा. क्योंकि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में वह भी गर्भवती पाई गई है. दोनों की रिपोर्ट शनिवार को जेल प्रशासन को प्राप्त हुई. अब जेल मैन्युअल और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इन बंदियों को विशेष डाइट, आवश्यक दवाएं और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों महिला बंदियों को विशेष निगरानी में रखा गया है. उनकी देखभाल के लिए प्रशिक्षित स्टाफ की भी तैनाती की गई है. जेल प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि गर्भवती बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

4 से 6 हफ्ते के करीब की है प्रेग्नेंसी

जेल अधीक्षक ने बताया कि मेरठ में पति की कातिल मुस्कान का शुक्रवार को प्रेग्नेंसी टेस्ट किया गया. प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था. इस दौरान वह करीब 1 घंटे 45 मिनट तक जेल से बाहर रही थी. टेस्ट के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि अल्ट्रासाउंड में कन्फर्म हो गया है मुस्कान प्रेग्नेंट है. उसकी प्रेग्नेंसी 4 से 6 हफ्ते के करीब की है.

गर्भवती कैदियों के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार मुस्कान को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने की व्यवस्था की गई है. अब उसकी देखभाल गर्भवती कैदियों के लिए जारी दिशानिर्देशों के अनुसार होगी. जिसमें नियमित चिकित्सा जांच, पोषण संबंधी सहायता और विशेषज्ञों द्वारा उसके स्वास्थ्य की निगरानी शामिल है.

आपको बता दें कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को चार टुकड़ों में करके ड्रम में रखकर सीमेंट से जमा दिया था. हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए थे . फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस वक्त दोनों जेल में हैं.

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/feed/ 0
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार का फूंका पुतला https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/#respond Sun, 13 Apr 2025 10:25:48 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37290 खटीमा । कांग्रेस द्वारा केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंक हर क्षेत्र में बढ़ती महंगाई का विरोध जताया । शनिवार को कांग्रेस ने मुख्य […]

]]>
खटीमा । कांग्रेस द्वारा केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंक हर क्षेत्र में बढ़ती महंगाई का विरोध जताया । शनिवार को कांग्रेस ने मुख्य चौक पर एकत्र होकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल डीजल के दाम, शिक्षा में आय दिन बढ़ते दामों/टैक्स, गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम, बिजली के दामों में वृद्धि, रोजमर्रा की वस्तुओं में बढ़ते जीएसटी टैक्स से जो आम जनजीवन त्रस्त हो रहा है विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी और गरीब आदमी महंगाई से त्रस्त है, गैस के दाम में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी को परेशान किया जा रहा है।डीजल ओर पेट्रोल के दाम में वृद्धि से किसान परेशान है ।इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तराखंड कांग्रेस उमेश सिंह राठौर (बॉबी), ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद व मान सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जनजाति प्रकोष्ठ लक्ष्मण राणा, प्रदेश महामंत्री यूथ कांग्रेस रमेश रौतेला, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य, नरेश जोशी, राजकिशोर सक्सेना, नासिर खान, मो ताहिर, उमेश चंद, भूपेंद्र गंगवार, वीरेंद्र राज, रमेश जोशी, सतपाल राणा, गोपाल चंद, विजय चंद, प्रकाश बिष्ट, राजकुमार चौहान, रोहित शर्मा, फईम, रेहान अंसारी आदि उपस्थित रहे ।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/feed/ 0
कुरान, कलम और कागज… NIA कस्टडी में मुंबई हमलों के गुनहगार तहव्वुर राणा ने क्या-क्या रखीं डिमांड? https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/quran-kalam-and-paper-what-did-the-guilty-of-mumbai-attacks-in-nia-custody-demand/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/quran-kalam-and-paper-what-did-the-guilty-of-mumbai-attacks-in-nia-custody-demand/#respond Sun, 13 Apr 2025 03:17:45 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37286 जब अजमल कसाब ने जेल में बिरयानी मांगी थी, तो देश भड़क उठा था। लेकिन 26/11 के हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा ने जब […]

]]>
जब अजमल कसाब ने जेल में बिरयानी मांगी थी, तो देश भड़क उठा था। लेकिन 26/11 के हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा ने जब अपनी मांग रखी, तो सुरक्षाबलों की नजरें और पैनी हो गईं। ये मांग जितनी मासूम दिखती है, उतनी ही गहरी है। क्या ये पश्चाताप है? या फिर किसी नई साजिश की प्रस्तावना?

26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड में से एक, राणा, अब दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए मुख्यालय के उच्च सुरक्षा सेल में बंद है। लेकिन उसका रहन-सहन और मांगें कुछ और ही कहानी बयां करती हैं-एक शांत, धार्मिक मुखौटा, जिसके पीछे छुपा है एक गहरी साजिश का जाल। आइए जानते हैं क्या है ‘मास्टरशेफ’ की 3 फरमाइश….

एनआईए बनाम राणा – दूसरे दिन की पूछताछ, 3 फरमाइश….

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से दूसरे दिन भी घंटों पूछताछ की। इस समय वह नई दिल्ली के CGO कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए मुख्यालय की हाई-सिक्योरिटी कोठरी में बंद है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “उसे आम आरोपी की तरह ट्रीट किया जा रहा है। कोई VIP ट्रीटमेंट नहीं। लेकिन जो मांगा, वो दिया गया-कुरान, कलम और कागज।” उसकी कोठरी में लगे कैमरे और पहरेदार हर गतिविधि पर निगाह बनाए हुए हैं। उसकी हर हरकत-हर नमाज़, हर पन्ने पर चलती कलम-जांच के दायरे में है।

टाइमलाइन: तहव्वुर राणा और 26/11 की परछाई

धार्मिक’ या रणनीतिक? – क्या सोच रहा है राणा?

एनआईए के सूत्रों का कहना है कि राणा एक ‘धार्मिक आदमी’ की तरह पेश आ रहा है। हर दिन पांच बार नमाज, कुरान का अध्ययन और कलम से कुछ लिखना। लेकिन, जांच एजेंसी जानती है कि एक आतंकी की डायरी सिर्फ प्रार्थना की किताब नहीं होती। ‘हम हर शब्द स्कैन कर रहे हैं जो वो लिख रहा है,’ एक अधिकारी ने बताया। ‘इसमें कुछ छुपा है – शायद कोड, शायद इशारे।’

तहव्वुर हुसैन राणा कौन है?

अंतिम सवाल: क्या कुरान की मांग एक नई शुरुआत है या साजिश की अगली कड़ी?

जेल में बिरयानी मांगने वाले कसाब से लेकर कुरान मांगने वाले राणा तक-इन चेहरों के पीछे छुपे इरादों को समझना आसान नहीं। एनआईए हर शब्द, हर इशारे को जांच रही है-क्योंकि भारत 26/11 को फिर से नहीं झेल सकता।

  • नाम: तहव्वुर हुसैन राणा
  • उम्र: 64 साल
  • नागरिकता: कनाडा, मूल निवासी पाकिस्तान
  • भूमिका: 26/11 साजिशकर्ता, डेविड हेडली का करीबी
  • पहली मांग: कुरान, कलम, कागज़
  • निगरानी: 24×7 हाई-सिक्योरिटी, हर 48 घंटे में मेडिकल और लीगल चेकअप
  • पहले कॉल: डेविड हेडली से लगातार दर्जनों कॉल
  • फोकस: दुबई में संदिग्ध मीटिंग्स, भारत यात्रा के रहस्य
    • 2006-08: हेडली और राणा की भारत यात्राएं, लश्कर के लिए रेकी
    • 26 नवंबर 2008: मुंबई में आतंक का कहर – 166 से ज्यादा मौतें
    • 2011: हेडली अमेरिका में दोषी, राणा गिरफ्तार
    • 2020: भारत राणा के प्रत्यर्पण की मांग करता है
    • 10 अप्रैल 2025: अमेरिका से प्रत्यर्पण। राणा को एनआईए हिरासत में लाया गया
    • 11 अप्रैल 2025: राणा से NIA ने पूछे 20 से ज्यादा सवाल।
    • 12 अप्रैल 2025: दूसरी दिन की पूछताछ।
    • जन्म: पाकिस्तान में
    • पूर्व सैन्य डॉक्टर, बाद में इमीग्रेशन कंसल्टेंसी शुरू की
    • कनाडा की नागरिकता हासिल की
    • डेविड कोलमैन हेडली (दाउद गिलानी) का बचपन का दोस्त
    • मुंबई हमलों की साजिश में सहयोगी
    • अमेरिका में गिरफ्तार, अब भारत में प्रत्यर्पित
]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/quran-kalam-and-paper-what-did-the-guilty-of-mumbai-attacks-in-nia-custody-demand/feed/ 0
कौन है ये लेडी विलेन? ‘जाट’ में सनी देओल को दे रही टक्कर, खूबसूरती में भी कर रही बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/who-is-this-lady-villain-jat-giving-sunny-deol-the-big-actress-failure-even-in-beauty/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/who-is-this-lady-villain-jat-giving-sunny-deol-the-big-actress-failure-even-in-beauty/#respond Sun, 13 Apr 2025 03:05:28 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37283 नई दिल्ली: सनी देओल ने फिल्म जाट से टॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. जाट एक पैन इंडिया फिल्म है, जो बीती 10 अप्रैल को रिलीज हुई […]

]]>
नई दिल्ली: सनी देओल ने फिल्म जाट से टॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. जाट एक पैन इंडिया फिल्म है, जो बीती 10 अप्रैल को रिलीज हुई है. फिल्म में सनी का जाट अवतार दिख रहा है. जाट ने अपनी रिलीज के दो दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म ने इन दो दिनों में 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. दर्शकों को जाट बेहद पसंद आ रही है. थिएटर्स तालियों और सीटियों से गूंज रहे हैं. गदर 2 के बाद सनी ने जाट से पर्दे पर वापसी की है. फिल्म में सिर्फ सनी के धाकड़ रोल ही नहीं बल्कि इसके विलेन राणतुंगा (रणदीप हुड्डा) और लेडी विलेन (रेजिना कैसेंड्रा) ने अपने खौफनाक अवतार से दर्शकों का पसीना छुड़ा दिया है.

कौन हैं जाट की लेडी विलेन?

फिल्म जाट में रेजिना कैसेंड्रा एक्टर रणदीप हुड्डा के विलेन किरदार राणतुंगा की पत्नी भारती के रोल में हैं. राणतुंगा और भारती ने फिल्म में लोगों के बीच अपनी दहशत पैदा कर रखी है और वो मिनट-मिनट में लोगों को मार काट कर खून बहा देते हैं. जब लेडी विलेन का सामना जाट से होता है, थिएटर्स दर्शकों के शोर से गूंज उठता है. रेजिना के बारे में बता दें, वह कई साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्हें ज्यादातर नेगेटिव रोल में ही देखा गया है. रेजिना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म कंडा नाल मुधाल से की थी.

रेजिना कैसेंड्रा की खास फिल्में

साल 2012 में रेजिना को तेलुगू फिल्म मनासुलो श्रुति से पहचान मिली. फिल्म में वह अहम भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में अपनी अदायगी के लिए उन्हें सिम्मा अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू से नवाजा गया था. रूटीन लव स्टोरी, केडी बिल्ला किल्लाडी रांगा, पावर और पिल्ला नुव्वु लेनी जीविथम एक्ट्रेस की खास फिल्में हैं. रेजिना बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें देखने के लिए सोशल मीडिया पर उनके फैंस की भीड़ जमा है. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर 20 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/who-is-this-lady-villain-jat-giving-sunny-deol-the-big-actress-failure-even-in-beauty/feed/ 0
UPI सर्विस फिर हुई ठप, पेमेंट और फंड ट्रांसफर से बिजनेस हुआ प्रभावित https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/upi-service-again-affected-business-due-to-stalled-payment-and-fund-transfer/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/upi-service-again-affected-business-due-to-stalled-payment-and-fund-transfer/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:57:17 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37280 अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay, PhonePe, Paytm जैसी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज शनिवार […]

]]>
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए Google Pay, PhonePe, Paytm जैसी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज शनिवार को एक बार फिर से यूपीआई यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ा। UPI Down होने की वजह से करोड़ों यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूपीआई की सर्विस डाउन होने को लेकर कई सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया में शिकायत भी की।

आउटेज को ट्रैक करने वाली पॉपुलर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की तरफ से भी UPI Down की पुष्टि की गई। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक UPI Down होने की समस्या दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। यूपीआई में आई इस तरह की गड़बड़ी से कई भारी संख्या में यूजर्स प्रभावित हुए। 12.30 मिनट तक 1800 से ज्यादा यूजर्स ने Google Pay, PhonePe, Paytm, SBI के डिजिटल लेने देने की सर्विस बंद होने की शिकायत की। UPI में किन वजह से आउटेज का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल अभी NPCI ने इसको लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।

UPI यूजर्स ने की रिपोर्ट

UPI डाउन होने की वजह से स्थानीय खरीदारी, ऑनलाइन बिल भुगतान और रुपये ट्रांसफर करने समेत कई सारे काम रुक गए। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक करीब 66% यूजर्स ने कहा कि उन्हें डिजिटल पेमेंट में समस्या आ रही है जबकि वहीं 34% ऐसे यूजर्स थे जिन्होंने फंड ट्रांसफर में दिक्कत आने की सूचना दी।

आपको बता दें कि डिजिटल पेमेंट के तौर पर यूपीआई सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसे NPCI की तरफ से तैयार किया गया है। यह ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पूरी तरहसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की निगरानी में काम करता है। यूपीआई से पेमेंट करना आज के समय में लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। यही वजह है कि जब UPI में आउटेज की समस्या होती है तो इससे लाखो लोग प्रभावित होते हैं।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यूपीआई यूजर्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की समस्याएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में 26 मार्च को भी UPI Down हुआ था। हालांकि उस समय NPCI की तरफ से कुछ समय में ही इस समस्या को सॉल्व कर लिया गया था।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/upi-service-again-affected-business-due-to-stalled-payment-and-fund-transfer/feed/ 0
अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:49:25 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37277 IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट […]

]]>
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के ऐतिहासिक शतक के दम पर 246 रनों का टारगेट हासिल करते हुए बड़ा कीर्तिमान रच दिया। SRH ने IPL के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। IPL में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है। पंजाब ने KKR के खिलाफ 262 रनों का टारगेट हासिल किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर 226 रनों का टारेगट था, जिसे अब SRH ने पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही SRH ने T20 क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भी बड़ा कारनामा कर दिया।

T20 क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज

  • 262 – PBKS बनाम KKR, कोलकाता, 2023
  • 259 – SA बनाम WI, सेंचुरियन, 2023
  • 253 – मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, 2023
  • 246 – SRH बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025
  • 244 – AUS बनाम NZ, ऑकलैंड, 2018

SRH की इस रिकॉर्डतोड़ जीत में अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रनों की पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 21 और इशान किशन 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब की ओर से चहल और अर्शदीप ने सिर्फ 1-1 विकेट अपने नाम किए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के 82 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। प्रभसिमरन ने 23 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया। डेथ ओवर्स में मार्कस स्टोयनिस ने ताबड़तोड़ 11 गेंदों पर 34 रन बनाए। स्टोयनिस ने अपनी पारी में 1 चौका और एक छक्का जड़ा।

SRH को मिली दूसरी जीत 

पंजाब को हराने के साथ ही SRH को सीजन की दूसरी जीत मिल गई है। हैदराबाद को ये जीत लगातार 4 हार के बाद नसीब हुई है। इस जीत के बाद SRH पाइंट्स टेबल में 2 पायदान की छलांग लगाते हुए 8वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस 9वें और चेन्नई सुपर किंग्स 10वें पायदान पर चली गई है।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/feed/ 0
बगल में सोती रही पत्नी, पिता ने 4 साल की बेटी से कर दिया रेप; दिल दहला देगी हैवानियत की ये कहानी https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/the-wife-who-was-sleeping-next-to-the-father/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/the-wife-who-was-sleeping-next-to-the-father/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:39:29 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37274 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में बेहद शर्मनाक […]

]]>
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी 4 वर्षीया बेटी से दुष्कर्म किया है। इस घिनौनी घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया।

पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी

मामला गाजीपुर में भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात का है। वहीं मासूम बेटी की खराब हालत देखते हुए मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है। जबकि पीड़िता बच्ची का महिला अस्पताल में इलाज जारी है।

प्राइवेट पार्टस से ब्लीडिंग होती देख गुस्से से लाल हुई मां

बच्ची की मां ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि शुक्रवार की रात में पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। वह खुद अपनी बेटी को साथ लेकर अपने पति के साथ सोई थी। शनिवार की सुबह जब वह सोकर उठी तो देखा कि उसका पति गायब था। इसके बाद बेटी को देखा तो उसके प्राइवेट पार्टस से ब्लीडिंग हो रही थी। पूरा बिस्तर खून से भीग गया था। वह तुरंत अपनी बेटी को नहला धुलाकर अस्पताल ले आयी। जहां आशा ने बताया कि बच्ची के साथ रेप का प्रयास हुआ है। यह सुनते ही पीड़ित मां का माथ ठनका और उसे समझ में आ गया कि उसका पति क्यों फरार है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस टीम आरोपी पिता की भी तलाश में जुट गई है।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/the-wife-who-was-sleeping-next-to-the-father/feed/ 0
होने वाली सास को भगाने वाला दामाद 6 दिन से कहां, पुलिस बोली- जहां नौकरी करता था… https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/where-did-the-police-bid-for-6-days-where-the-son-in-law-who-used-to-drive-away-the-mother-in-law/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/where-did-the-police-bid-for-6-days-where-the-son-in-law-who-used-to-drive-away-the-mother-in-law/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:27:20 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37271 सास-दामाद का रिश्ता मां-बेटे जैसा होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह रिश्ता शर्मसार हो गया। मडराक थाना क्षेत्र एक गांव में रहने […]

]]>
सास-दामाद का रिश्ता मां-बेटे जैसा होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह रिश्ता शर्मसार हो गया। मडराक थाना क्षेत्र एक गांव में रहने वाली 38 साल की अनीता की इस रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया। वह अपने से 11 साल छोटे दामाद राहुल के साथ फरार हो गई। बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी, लेकिन 2 अप्रैल को सास अनीता और दामाद राहुल सारे गहने-कैश लेकर फरार हो गए।

सास-दामाद के भागने के बाद उनकी लव स्टोरी का खुलासा हुआ। अब अलीगढ़ पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। प्रेमी जोड़े की लोकेशन मिल चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए उस एरिया की पुलिस से संपर्क किया गया है। अनीता के पति और बेटी शिवानी ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। राहुल पर अनीता को बरगलाने के आरोप लगे हैं। वहीं राहुल के परिजनों ने अनीता पर बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है।

कहां मिली सास-दामाद की लोकेशन?

बता दें कि सास अनीता और दामाद राहुल की लोकेशन 200 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। अलीगढ़ पुलिस ने रुद्रपुर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। रुद्रपुर पुलिस अनीता और राहुल की तलाश रुद्रपुर में कर रही है। दोनों की तस्वीरें रुद्रपुर पुलिस को दे दी गई हैं, जिन्हें दिखाकर लोगों से पूछताछ चल रही है।

सारे गहने और कैश भी ले गई अनीता

पुलिस को दी शिकायत में अनीता के पति ने बताया कि 16 अप्रैल को उनकी बेटी शिवानी की राहुल के साथ शादी होनी थी, लेकिन उसकी पत्नी अनीता और राहुल दोनों फरार हो गए। पता चला है कि उनके बीच प्रेम संबंध थे। अनीता अपने साथ गहने और कैश भी ले गई है। घर में शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब मातम का माहौल है।

अनीता और राहुल को पकड़कर रहेंगे

CO इगलास महेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सास और दामाद में प्रेम संबंध थे, लेकिन राहुल शादी से 9 दिन पहले सास अनीता को लेकर फरार हो गया। दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। अनीता और राहुल के पकड़े जाने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/where-did-the-police-bid-for-6-days-where-the-son-in-law-who-used-to-drive-away-the-mother-in-law/feed/ 0