Sports – Pathaki Aawaj https://pathakiaawaj.live Sun, 13 Apr 2025 02:49:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक शतक, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:49:25 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37277 IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट […]

]]>
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के ऐतिहासिक शतक के दम पर 246 रनों का टारगेट हासिल करते हुए बड़ा कीर्तिमान रच दिया। SRH ने IPL के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। IPL में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है। पंजाब ने KKR के खिलाफ 262 रनों का टारगेट हासिल किया था। वहीं, दूसरे नंबर पर 226 रनों का टारेगट था, जिसे अब SRH ने पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही SRH ने T20 क्रिकेट में चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भी बड़ा कारनामा कर दिया।

T20 क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज

  • 262 – PBKS बनाम KKR, कोलकाता, 2023
  • 259 – SA बनाम WI, सेंचुरियन, 2023
  • 253 – मिडिलसेक्स बनाम सरे, द ओवल, 2023
  • 246 – SRH बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025
  • 244 – AUS बनाम NZ, ऑकलैंड, 2018

SRH की इस रिकॉर्डतोड़ जीत में अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 14 चौके और 10 छक्कों की मदद से 141 रनों की पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों पर 66 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 21 और इशान किशन 9 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंजाब की ओर से चहल और अर्शदीप ने सिर्फ 1-1 विकेट अपने नाम किए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर के 82 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया था। प्रभसिमरन ने 23 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया। डेथ ओवर्स में मार्कस स्टोयनिस ने ताबड़तोड़ 11 गेंदों पर 34 रन बनाए। स्टोयनिस ने अपनी पारी में 1 चौका और एक छक्का जड़ा।

SRH को मिली दूसरी जीत 

पंजाब को हराने के साथ ही SRH को सीजन की दूसरी जीत मिल गई है। हैदराबाद को ये जीत लगातार 4 हार के बाद नसीब हुई है। इस जीत के बाद SRH पाइंट्स टेबल में 2 पायदान की छलांग लगाते हुए 8वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस 9वें और चेन्नई सुपर किंग्स 10वें पायदान पर चली गई है।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/abhishek-sharmas-historic-century-sunrisers-hyderabad-crushed-punjab-kings-by-8-wickets/feed/ 0
दिल्ली ने आरसीबी को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से जीता मैच, राहुल ने खेली 93 रनों की नाबाद पारी https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/delhi-defeated-rcb-badly-won-by-6-wickets/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/delhi-defeated-rcb-badly-won-by-6-wickets/#respond Fri, 11 Apr 2025 01:44:18 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37247 दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2025 में अजेय अभियान जारी है और फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल की नाबाद 93 रनों की पारी के दम पर टीम […]

]]>
दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2025 में अजेय अभियान जारी है और फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल की नाबाद 93 रनों की पारी के दम पर टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर पर 6 विकेट से हरा दिया. यह दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा सीजन की लगातार चौथी जीत है और इस जीत के साथ ही उसने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें, बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे और दिल्ली को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया था. दिल्ली की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन केएल राहुल ने एक छोर संभाला और आखिर में टीम को जीत दिलाई.

दिल्ली ने पहली बार किया ऐसा

अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है, वैसा उन्होंने कभी नहीं किया था. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल इतिहास में किसी भी सीजन में शुरुआती चारों मैच नहीं जीत पाई थी, लेकिन  इस बार टीम ने ऐसा कर दिखाया है. दिल्ली आईपीएल 2025 की एकमात्र ऐसी टीम है, जो अभी तक कोई मैच हारी नहीं है.

दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ जीत के साथ अपने सीजन का आगाज किया था. लखनऊ को दिल्ली ने 1 विकेट से हराया था. इसके बाद दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से पीटा. दिल्ली ने फिर चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हरा दिया. वहीं अब उसने बेंगलुरु को उसी के घर पर 6 विकेट से हराया है. इन चारों जीत के बाद दिल्ली के 8 अंक हैं और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली का नेट रन रेट +1.278 का है.

ऐसा रहा मैच का हाल

आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर 169 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने तीसरे ओवर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों – फाफ डुप्लेसी (2) और फ्रेजर मेक्गर्क (7) के विकेट गंवा दिए. इसके बाद अभिषेक पोरेल भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में 15 रन बनाए लेकिन वह भी टिक नहीं सके.

हालांकि, के.एल. राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभालते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत तक पहुंचाया. राहुल ने 53 गेंदों में 93 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कई शानदार शॉट्स शामिल थे. वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों में 38 रन बनाकर राहुल का अच्छा साथ निभाया. बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके, जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी रही. फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने तेज शुरुआत दी. सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन बनाए, लेकिन वह रन आउट हो गए. कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए. हालांकि, इसके बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. पडिकल (1), लिविंगस्टोन (4) और जितेश शर्मा (3) कुछ खास नहीं कर सके.

आरसीबी का स्कोर 13वें ओवर तक 102/5 था. बीच के ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों ने दबाव बनाकर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. कुलदीप यादव ने रजत पाटीदार (25) को आउट कर महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. टिम डेविड ने अंत में 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/delhi-defeated-rcb-badly-won-by-6-wickets/feed/ 0
टूटा ऋतुराज गायकवाड़ के सब्र का बांध, 4 मैचों में हार का इसे बताया गुनहगार https://pathakiaawaj.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/#respond Wed, 09 Apr 2025 02:47:41 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37217 मुल्लांपुर: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन की हार के बाद कहा कि […]

]]>
मुल्लांपुर: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन की हार के बाद कहा कि उनकी टीम को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सुपर किंग्स ने पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार कैच टपकाए हैं और मंगलवार को मैच की दूसरी ही गेंद पर प्रियांश आर्य को जीवनदान दिया जिन्होंने शानदार शतक जड़ा।

रुतुराज ने हार के बाद क्या कहा?

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ‘पिछले चार मैच में कैच छोड़ना एकमात्र अंतर है। यह बहुत महत्वपूर्ण रहा है। हर बार जब हम कैच छोड़ते हैं तो वही बल्लेबाज 20, 25 या 30 रन अतिरिक्त बना देता है। यदि आप आरसीबी के मैच को छोड़ दें तो पिछले तीन मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह एक या दो या तीन बड़े शॉट की बात थी।’

उन्होंने कहा, ‘हम 10-15 रन कम दे सकते थे, अगर हमने अच्छा प्रदर्शन किया होता और यह कैच छोड़ने के कारण ही होता है। आज बल्लेबाजी के नजरिए से शानदार प्रदर्शन रहा। यही हम चाहते थे। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पावरप्ले शानदार रहा। यह एक बेहतर प्रदर्शन था और कई सकारात्मक बातें रहीं।’

प्रियांश की बैटिंग को सराहा

रुतुराज गायकावड़ ने पंजाब किंग्स के लिए शतक लगाने वाले प्रियांश आर्या की तरीफ की। उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी आपको प्रियांश के खेलने के तरीके की सराहना करनी होगी। उसने अपने मौकों का फायदा उठाया। यह हाई रिस्क वाली बल्लेबाजी थी और यह उसके लिए काफी अच्छा रहा। भले ही हम विकेट ले रहे थे लेकिन उन्होंने रन गति बनाए रखी।’

39 गेंदों पर प्रियांश ने ठोका शतक

पंजाब किंग्स के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (69 रन, 49 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और शिवम दुबे (42) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स ने इससे पहले खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/09/broken-rituraj-gaikwads-patience-dam-told-it-to-defeat-in-4-matches/feed/ 0
गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया,पहले सिराज और फिर गिल-सुंदर ने बरपाया कहर https://pathakiaawaj.live/2025/04/07/gujarat-wreaked-havoc-to-hyderabad-with-7-wickets-siraj-and-then-gill-sundar-wreaked-havoc/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/07/gujarat-wreaked-havoc-to-hyderabad-with-7-wickets-siraj-and-then-gill-sundar-wreaked-havoc/#respond Mon, 07 Apr 2025 02:13:18 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37190 शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. सीजन के 19वें मुकाबले में गुजरात ने सनराइजर्स […]

]]>
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है. सीजन के 19वें मुकाबले में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से धूल चटाई. हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार है. गुजरात की टीम इस जीत के साथ ही 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद सबसे फिसड्डी है. गुजरात ने पहले बॉलिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन पर ही रोक दिया, जिसके बाद शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बैटिंग से गुजरात की 16.4 ओवर में ही 153 रन बनाकर जीत सुनिश्चित की.

सिराज ने बरपाया कहर

टॉस जीतकर गुजरात का पहले गेंदबाजी का फैसला उसके बॉलर्स ने सही साबित किया. मोहम्मद सिराज और साई किशोर ने हैदराबाद के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए उसकी पारी 152 रन से आगे नहीं बढ़ने दी. सिराज ने 4 विकेट लिए, जबकि साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले. हैदराबाद का विस्फोटक टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप रहा. अभिषेक शर्मा (18), ट्रेविस हेड (8), ईशान किशन (17) सस्ते में निपट गए. नीतीश रेड्डी (31), हेनरिक क्लासेन (27) ने अच्छे शॉट्स जरूर लगे, लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल सके. कप्तान कमिंस के नाबाद 22 रनों से हैदराबाद ने 150 रन का आंकड़ा छुआ, लेकिन जीत के लिए काफी नहीं था.

गिल-सुंदर के बाद गरजे रदरफोर्ड

टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात ने आसानी से जीत हासिल कर ली. शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि 16 रन पर दो बल्लेबाज आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल के नाबाद 61 रन और वॉशिंगटन सुन्दर की 49 रन की पारी ने टीम की नैया पारी लगाई. सुंदर मैच फिनिश नहीं कर सके. हालांकि, 5वें नंबर पर आए शेरफेन रदरफोर्ड की 16 गेंदों में 35 रन की तेज पारी से 17वें ओवर में ही मैच का नतीजा आ गया. गिल ने 9 चौके लगाए. वहीं, सुंदर की पारी में 5 चौके और 2 छक्के थे. रदरफोर्ड ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा.

दूसरे नंबर पर पहुंची गिल की टीम

इस मैच को जीतने के साथ ही शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसके चार मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा हाल है. काव्या मारन की टीम टेबल में सबसे फिसड्डी बनी हुई है. उसके 5 मैच हो चुके हैं, लेकिन चार हार मिली हैं. जीत के साथ हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद लगातार हार का सामना करना पड़ा है.

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/07/gujarat-wreaked-havoc-to-hyderabad-with-7-wickets-siraj-and-then-gill-sundar-wreaked-havoc/feed/ 0
‘मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं…’, MI की तीसरी हार से टूटा हार्दिक पांड्या का दिल; जानें मैच के बाद क्या बोले कप्तान https://pathakiaawaj.live/2025/04/05/i-do-not-have-much-option-know-the-heart-of-hardik-pandya/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/05/i-do-not-have-much-option-know-the-heart-of-hardik-pandya/#respond Sat, 05 Apr 2025 03:06:06 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37164 लखनऊ: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की आईपीएल के 18वें सीजन में हालत खराब है। टीम ने सीजन में कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें […]

]]>
लखनऊ: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की आईपीएल के 18वें सीजन में हालत खराब है। टीम ने सीजन में कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई का चौथा मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ था। इस मैच में मुंबई ने अंतिम ओवर में 12 रन से हार मानी है। टीम को मिली इस हार के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या बहुत हद जिम्मेदार माने जा रहे हैं। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसकी अब खूब आलोचना हो रही है।

खुद हार्दिक पंड्या भी लखनऊ के मिली हार के बाद काफी निराश दिखे। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि उनकी टीम ने गेंदबाजी करते समय 10-12 रन अधिक खर्च कर दिए जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 203 रन का स्कोर खड़ा किया था,जिसके जवाब में मुंबई 191 रन ही बना पाई।

गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ‘हारना हमेशा निराशाजनक होता है। मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो मैदान में हमने 10-12 रन ज्यादा खर्च किए। आखिरी में हम इसी अंतर से हारे।’ हार्दिक ने इस मैच में 36 रन देकर पांच विकेट लिए। टी20 क्रिकेट में उन्होंने पहली बार पांच विकेट चटकाए है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है। मेरे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन मैं विकेट परखकर समझदारी से अपने विकल्प चुनता हूं। मैं विकेट लेने की जगह बल्लेबाजों से गलतियां करवाने की कोशिश करता हूं।’

तिलक वर्मा पर हार्दिक ने क्या कहा?

मुंबई ने तिलक वर्मा को उस समय रिटायर आउट करने का फैसला किया जब टीम को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी। तिलक बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाए। हार्दिक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है। बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं।’

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/05/i-do-not-have-much-option-know-the-heart-of-hardik-pandya/feed/ 0
लखनऊ जाकर पंजाब ने कर दी बल्ले-बल्ले, पहले प्रभसिमरन की आंधी फिर कप्तान श्रेयस ने धोया; 8 विकेट से जीता मैच https://pathakiaawaj.live/2025/04/02/punjab-went-to-lucknow-and-batted-bat-first-prabhasimrans-thunderstorm-then-captain-shreyas-won-the-match-by-8-wickets/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/02/punjab-went-to-lucknow-and-batted-bat-first-prabhasimrans-thunderstorm-then-captain-shreyas-won-the-match-by-8-wickets/#respond Wed, 02 Apr 2025 02:40:38 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37131 आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया। दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में […]

]]>
आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया। दोनों टीमें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थीं। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 172 रनों का टारगेट दिया है। लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने अच्छी बल्लेबाजी की। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 16.2 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। पंजाब के बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की।

निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने LSG को पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम की शुरुआत खराब रही। मिचेल मार्श पहले ही ओवर में बिना खाते खोले आउट हो गए। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद एडेन मार्करम ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की पार्टनरशिप की। मार्क्रम ने 18 गेंदों में 28 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान ऋषभ पंत (2) का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद, पूरन ने आयुष बडोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप की। पूरन अर्धशतक लगाने से चूक गए और 44 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद बडोनी ने डेविड मिलर (18 गेंदों में 18) के साथ 30 रन जोड़े। अंत में उन्होंने अब्दुल समद के साथ छठे विकेट के लिए 47 रनों की पार्टनरशिप की। बडोनी ने 33 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल रहा। समद ने 12 गेंदों में 27 रनों की अच्छी पारी खेली। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन ने खेली अर्धशतकीय पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स शुरुआत से ही अच्छे लय में नजर आई। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या तीसरे ओवर में जरूर आउट हुए, लेकिन इसका असर पंजाब की बल्लेबाजी पर कभी नहीं दिखा। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई। दोनों की बल्लेबाजी ने इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया। प्रभसिमरन 34 गेंदों में 69 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए नेहाल वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों जीत दिलाकर वापस लौटे। श्रेयस अय्यर 30 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं नेहाल वढेरा ने 25 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली। LSG के लिए दोनों विकेट दिग्वेश सिंह राठी ने लिए।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/02/punjab-went-to-lucknow-and-batted-bat-first-prabhasimrans-thunderstorm-then-captain-shreyas-won-the-match-by-8-wickets/feed/ 0