राज्य – Pathaki Aawaj https://pathakiaawaj.live Tue, 15 Apr 2025 01:42:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 40 मरीजों को किया गया रेस्क्यू; डिप्टी CM मौके पर मौजूद https://pathakiaawaj.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/#respond Tue, 15 Apr 2025 01:42:26 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37299 लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती थे जिन्हें […]

]]>
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती थे जिन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

लखनऊ की डीएम विशाख जी अय्यर ने कहा, ‘जैसे ही हमें लोकबंधु अस्पताल में आग की सूचना मिली, हमने फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट की एक टीम को मौके पर भेजा. उन्होंने रेस्क्यू शुरू किया. आग से आईसीयू, एक महिला वार्ड और एक अन्य वार्ड प्रभावित हुआ. इन वार्डों से सभी मरीजों को बचा लिया गया है. उन्हें 3 अस्पतालों में रेफर किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है.’

दूसरी मंजिल पर लगी आग

जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी थी. मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग की लपटें काफी बड़ी और भीषण थीं, जिससे स्थिति गंभीर बन गई थी.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

आग लगने से अस्पताल में धुएं का गुबार भर गया और आनन-फानन में मरीजों और उनके परिजनों में बाहर निकाला गया. घटनास्थल पर DCP सहित भारी पुलिस बल मौजूद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और फोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली. आग लगने की जानकारी मिलते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लोकबंधु अस्पताल पहुंचे.

आग पर काबू पाया गया

DCP साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. जो मरीज लोकबंधु अस्पताल में भर्ती थे उन्हें रेस्क्यू कर निकटतम अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/15/a-horrific-fire-at-lokbandhu-hospital-in-lucknow/feed/ 0
सौरभ हत्याकांड; प्रेग्नेंसी के चलते जेल में बंद मुस्कान को अलग बैरक में किया गया शिफ्ट https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/#respond Sun, 13 Apr 2025 10:34:21 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37293 पति सौरभ हत्याकांड में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी को गर्भवती पाए जाने के बाद दूसरी बैरक में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा […]

]]>
पति सौरभ हत्याकांड में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी को गर्भवती पाए जाने के बाद दूसरी बैरक में शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है. मुस्कान करीब 6 हफ्ते की गर्भवती है. जेल मैन्युअल के प्रावधानों के अनुसार गर्भवती महिला बंदियों को अलग बैरक में रखा जाता है. इसी के तहत यह कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. ऐसे में अब मुस्कान को जेल में स्पेशल ट्रीममेंट मिलेगा.

जानकारी के अनुसार मुस्कान के साथ महिला बंदी संगीता को भी उसी बैरक में रखा जाएगा. क्योंकि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में वह भी गर्भवती पाई गई है. दोनों की रिपोर्ट शनिवार को जेल प्रशासन को प्राप्त हुई. अब जेल मैन्युअल और डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इन बंदियों को विशेष डाइट, आवश्यक दवाएं और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों महिला बंदियों को विशेष निगरानी में रखा गया है. उनकी देखभाल के लिए प्रशिक्षित स्टाफ की भी तैनाती की गई है. जेल प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि गर्भवती बंदियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

4 से 6 हफ्ते के करीब की है प्रेग्नेंसी

जेल अधीक्षक ने बताया कि मेरठ में पति की कातिल मुस्कान का शुक्रवार को प्रेग्नेंसी टेस्ट किया गया. प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था. इस दौरान वह करीब 1 घंटे 45 मिनट तक जेल से बाहर रही थी. टेस्ट के बाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि अल्ट्रासाउंड में कन्फर्म हो गया है मुस्कान प्रेग्नेंट है. उसकी प्रेग्नेंसी 4 से 6 हफ्ते के करीब की है.

गर्भवती कैदियों के लिए प्रोटोकॉल के अनुसार मुस्कान को चिकित्सा देखभाल प्रदान करने की व्यवस्था की गई है. अब उसकी देखभाल गर्भवती कैदियों के लिए जारी दिशानिर्देशों के अनुसार होगी. जिसमें नियमित चिकित्सा जांच, पोषण संबंधी सहायता और विशेषज्ञों द्वारा उसके स्वास्थ्य की निगरानी शामिल है.

आपको बता दें कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को चार टुकड़ों में करके ड्रम में रखकर सीमेंट से जमा दिया था. हत्या के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए थे . फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस वक्त दोनों जेल में हैं.

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/saurabh-murder-case-shifted-to-a-separate-barrack-in-jail-due-to-pregnancy/feed/ 0
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार का फूंका पुतला https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/#respond Sun, 13 Apr 2025 10:25:48 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37290 खटीमा । कांग्रेस द्वारा केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंक हर क्षेत्र में बढ़ती महंगाई का विरोध जताया । शनिवार को कांग्रेस ने मुख्य […]

]]>
खटीमा । कांग्रेस द्वारा केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंक हर क्षेत्र में बढ़ती महंगाई का विरोध जताया । शनिवार को कांग्रेस ने मुख्य चौक पर एकत्र होकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल डीजल के दाम, शिक्षा में आय दिन बढ़ते दामों/टैक्स, गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम, बिजली के दामों में वृद्धि, रोजमर्रा की वस्तुओं में बढ़ते जीएसटी टैक्स से जो आम जनजीवन त्रस्त हो रहा है विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। कांग्रेसियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी और गरीब आदमी महंगाई से त्रस्त है, गैस के दाम में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी को परेशान किया जा रहा है।डीजल ओर पेट्रोल के दाम में वृद्धि से किसान परेशान है ।इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उत्तराखंड कांग्रेस उमेश सिंह राठौर (बॉबी), ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद व मान सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जनजाति प्रकोष्ठ लक्ष्मण राणा, प्रदेश महामंत्री यूथ कांग्रेस रमेश रौतेला, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र आर्य, नरेश जोशी, राजकिशोर सक्सेना, नासिर खान, मो ताहिर, उमेश चंद, भूपेंद्र गंगवार, वीरेंद्र राज, रमेश जोशी, सतपाल राणा, गोपाल चंद, विजय चंद, प्रकाश बिष्ट, राजकुमार चौहान, रोहित शर्मा, फईम, रेहान अंसारी आदि उपस्थित रहे ।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/congress-blows-effigy-against-rising-inflation/feed/ 0
बगल में सोती रही पत्नी, पिता ने 4 साल की बेटी से कर दिया रेप; दिल दहला देगी हैवानियत की ये कहानी https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/the-wife-who-was-sleeping-next-to-the-father/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/the-wife-who-was-sleeping-next-to-the-father/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:39:29 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37274 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में बेहद शर्मनाक […]

]]>
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है। जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी 4 वर्षीया बेटी से दुष्कर्म किया है। इस घिनौनी घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया।

पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी

मामला गाजीपुर में भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात का है। वहीं मासूम बेटी की खराब हालत देखते हुए मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है। जबकि पीड़िता बच्ची का महिला अस्पताल में इलाज जारी है।

प्राइवेट पार्टस से ब्लीडिंग होती देख गुस्से से लाल हुई मां

बच्ची की मां ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि शुक्रवार की रात में पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। वह खुद अपनी बेटी को साथ लेकर अपने पति के साथ सोई थी। शनिवार की सुबह जब वह सोकर उठी तो देखा कि उसका पति गायब था। इसके बाद बेटी को देखा तो उसके प्राइवेट पार्टस से ब्लीडिंग हो रही थी। पूरा बिस्तर खून से भीग गया था। वह तुरंत अपनी बेटी को नहला धुलाकर अस्पताल ले आयी। जहां आशा ने बताया कि बच्ची के साथ रेप का प्रयास हुआ है। यह सुनते ही पीड़ित मां का माथ ठनका और उसे समझ में आ गया कि उसका पति क्यों फरार है। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़ित बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस टीम आरोपी पिता की भी तलाश में जुट गई है।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/the-wife-who-was-sleeping-next-to-the-father/feed/ 0
होने वाली सास को भगाने वाला दामाद 6 दिन से कहां, पुलिस बोली- जहां नौकरी करता था… https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/where-did-the-police-bid-for-6-days-where-the-son-in-law-who-used-to-drive-away-the-mother-in-law/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/where-did-the-police-bid-for-6-days-where-the-son-in-law-who-used-to-drive-away-the-mother-in-law/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:27:20 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37271 सास-दामाद का रिश्ता मां-बेटे जैसा होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह रिश्ता शर्मसार हो गया। मडराक थाना क्षेत्र एक गांव में रहने […]

]]>
सास-दामाद का रिश्ता मां-बेटे जैसा होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यह रिश्ता शर्मसार हो गया। मडराक थाना क्षेत्र एक गांव में रहने वाली 38 साल की अनीता की इस रिश्ते की मर्यादा को तार-तार कर दिया। वह अपने से 11 साल छोटे दामाद राहुल के साथ फरार हो गई। बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी, लेकिन 2 अप्रैल को सास अनीता और दामाद राहुल सारे गहने-कैश लेकर फरार हो गए।

सास-दामाद के भागने के बाद उनकी लव स्टोरी का खुलासा हुआ। अब अलीगढ़ पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। प्रेमी जोड़े की लोकेशन मिल चुकी है और उन्हें पकड़ने के लिए उस एरिया की पुलिस से संपर्क किया गया है। अनीता के पति और बेटी शिवानी ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। राहुल पर अनीता को बरगलाने के आरोप लगे हैं। वहीं राहुल के परिजनों ने अनीता पर बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है।

कहां मिली सास-दामाद की लोकेशन?

बता दें कि सास अनीता और दामाद राहुल की लोकेशन 200 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली है। अलीगढ़ पुलिस ने रुद्रपुर पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है। रुद्रपुर पुलिस अनीता और राहुल की तलाश रुद्रपुर में कर रही है। दोनों की तस्वीरें रुद्रपुर पुलिस को दे दी गई हैं, जिन्हें दिखाकर लोगों से पूछताछ चल रही है।

सारे गहने और कैश भी ले गई अनीता

पुलिस को दी शिकायत में अनीता के पति ने बताया कि 16 अप्रैल को उनकी बेटी शिवानी की राहुल के साथ शादी होनी थी, लेकिन उसकी पत्नी अनीता और राहुल दोनों फरार हो गए। पता चला है कि उनके बीच प्रेम संबंध थे। अनीता अपने साथ गहने और कैश भी ले गई है। घर में शादी की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब मातम का माहौल है।

अनीता और राहुल को पकड़कर रहेंगे

CO इगलास महेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सास और दामाद में प्रेम संबंध थे, लेकिन राहुल शादी से 9 दिन पहले सास अनीता को लेकर फरार हो गया। दोनों की लोकेशन उत्तराखंड में मिली है। अनीता और राहुल के पकड़े जाने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/where-did-the-police-bid-for-6-days-where-the-son-in-law-who-used-to-drive-away-the-mother-in-law/feed/ 0
फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई, एसपी ने थानाध्यक्ष व हल्का इंचार्ज को किया निलंबित https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/in-fatehpur-triple-murder-case-the-sp-suspended-the-police-station-and-light-in-charge/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/in-fatehpur-triple-murder-case-the-sp-suspended-the-police-station-and-light-in-charge/#respond Sun, 13 Apr 2025 02:17:45 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37268 हथगाम थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड के पांचवें दिन शनिवार को हथगाम थानाध्यक्ष निकेत भरद्वाज और हल्का इंचार्ज रविंद्र सिंह को एसपी धवल जायसवाल […]

]]>
हथगाम थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड के पांचवें दिन शनिवार को हथगाम थानाध्यक्ष निकेत भरद्वाज और हल्का इंचार्ज रविंद्र सिंह को एसपी धवल जायसवाल ने लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया है। पुलिस की कार्यशैली पर परिजन, ग्रामीणों और भाकियू लगातार सवाल खड़ा कर रहे थे। हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में 8 अप्रैल को प्रधान रामदुलारी के पुत्र भाकियू टिकैत गुट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद उर्फ पप्पू सिंह, अनूप सिंह उर्फ पिंकू व पौत्र अभय सिंह की पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह ने साथियों संग मिलकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।

तिहरे हत्याकांड के बाद ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी व्याप्त थी। उनका कहना था कि यदि पुलिस सक्रियता दिखाती तो तीन लोगों की जान जाने से बच सकती थी। भाकियू के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज सिंह ने भी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। प्रकरण में बढ़ते जनआक्रोश को देखते हुए एसपी ने शनिवार को थानाध्यक्ष व हल्का इंचार्ज को निलंबित कर दिया। पुलिसकर्मियों की जांच एएसपी को सौंपी गई है। निलंबन के बाद फिलहाल थानाध्यक्ष का पद खाली है।

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/in-fatehpur-triple-murder-case-the-sp-suspended-the-police-station-and-light-in-charge/feed/ 0
200 करोड़ के FD घोटाला मामले में शामिल मास्टरमाइंड वरूण त्यागी दिल्ली से गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/mastermind-varun-tyagi-arrested-from-delhi-arrested-by-mastermind-in-200-crore-fd-scam-case/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/mastermind-varun-tyagi-arrested-from-delhi-arrested-by-mastermind-in-200-crore-fd-scam-case/#respond Sun, 13 Apr 2025 01:41:55 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37265 नोएडा क्राइम ब्रांच और सेक्टर-58 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3.90 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त वरुण कुमार त्यागी को […]

]]>
नोएडा क्राइम ब्रांच और सेक्टर-58 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3.90 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त वरुण कुमार त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था. उसे दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के राम नगर एक्सटेंशन से पकड़ा गया है. यह धोखाधड़ी जुलाई 2023 में सामने आई थी, जब नोएडा विकास प्राधिकरण ने बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर-62 में 200 करोड़ रुपये की FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) कराई थी. FD के लिए रकम एचडीएफसी बैंक सेक्टर-18 और इंडियन बैंक सेक्टर-61 से भेजी गई थी. बैंक ऑफ इंडिया ने 2 एफडी की मूल प्रतियां भी प्राधिकरण को सौंपी थीं.

क्या है पूरा मामला? 

हालांकि, जब 3 जुलाई 2023 को प्राधिकरण की ओर से बैंक में जाकर एफडी की पुष्टि की गई, तब पता चला कि वास्तव में कोई एफडी बनाई ही नहीं गई थी. वहीं, 30 जून को खाते से 3.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए थे. बैंक ने तत्काल 9 करोड़ रुपये के एक अन्य ट्रांसफर को रोकते हुए खाते को फ्रीज कर दिया था. इस पूरे मामले की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों के जरिए नोएडा प्राधिकरण के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया में फर्जी खाता खुलवाया. इस खाते का संचालन अब्दुल खादर नामक व्यक्ति कर रहा था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस गिरोह ने नोएडा प्राधिकरण के फर्जी हस्ताक्षरों वाले दस्तावेजों के आधार पर बैंक को धोखा देकर धनराशि ट्रांसफर कराई थी.

पकड़े गए आरोपी 

गिरफ्तार आरोपी वरुण कुमार त्यागी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरे षड्यंत्र को अंजाम दिया था. फर्जी FD के माध्यम से 3.90 करोड़ रुपये 3 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए थे.
आरोपी ने बताया कि इस अपराध के बदले उसे करीब 4 लाख रुपये मिले थे. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह केवल ‘त्यागी’ नाम का इस्तेमाल करता था. इस केस में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों में अब्दुल खादर, राजेश पांडेय, सुधीर, मुरारी, राजेश बाबू, मनु भोला, त्रिदिब दास, राहुल मिश्रा उर्फ गौरव शर्मा और अजय कुमार पटेल शामिल हैं. पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है.

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/13/mastermind-varun-tyagi-arrested-from-delhi-arrested-by-mastermind-in-200-crore-fd-scam-case/feed/ 0
शादी के बिना भी कपल रह सकते हैं साथ… संभल के जोड़े के हक में कोर्ट का फैसला https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/couples-can-remain-with-you-without-marriage-courts-decision-in-favor-of-sambhals-couple/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/couples-can-remain-with-you-without-marriage-courts-decision-in-favor-of-sambhals-couple/#respond Fri, 11 Apr 2025 11:10:09 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37259 इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दो अलग-अलग धर्म मानने वाले महिला-पुरुष को दंपति के रूप में साथ रहने के एक मामले में कहा कि संविधान के […]

]]>
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दो अलग-अलग धर्म मानने वाले महिला-पुरुष को दंपति के रूप में साथ रहने के एक मामले में कहा कि संविधान के तहत बालिग दंपति एक साथ रह सकते हैं, भले ही उन्होंने विवाह नहीं किया हो.

इस दंपति से पैदा हुई बच्ची द्वारा दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति शेखर बी. सराफ और न्यायमूर्ति विपिन चंद्र दीक्षित की पीठ ने कहा, ‘‘इस बच्ची के मां-बाप अलग-अलग धर्मों से हैं और 2018 से साथ रह रहे हैं. यह बच्ची एक साल चार महीने की है. बच्ची की मां के पहले के सास-ससुर से उसके (बच्ची के) मां-बाप को खतरे की आशंका है.’’

कोर्ट ने फैसले में क्या-क्या कहा?

कोर्ट ने आठ अप्रैल के अपने फैसले में कहा, ‘‘हमारे विचार से संविधान के तहत वे मां-बाप जो वयस्क हैं, साथ रहने के हकदार हैं. भले ही उन्होंने विवाह नहीं किया हो.’’ कोर्ट ने संभल के पुलिस अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अगर बच्ची के मां-बाप थाना से संपर्क करें तो उनकी प्राथमिकी चंदौसी थाना में दर्ज की जाए. कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को इस पहलू को भी देखने के लिए कहा कि कि क्या कानून के मुताबिक बच्ची और उसके मां-बाप को कोई सुरक्षा उपलब्ध कराने की जरूरत है.

पति की मौत के बाद अन्य पुरुष के साथ रहती थी महिला

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पति की मौत के बाद महिला एक अन्य व्यक्ति के साथ रहने लगी, जिससे इस बच्ची का जन्म हुआ. यह रिट याचिका इस बच्ची द्वारा अपने माता-पिता की ओर से संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत दायर की गई थी. बच्ची के माता-पिता ने दलील दी कि पुलिस उनकी प्राथमिकी दर्ज करने की इच्छुक नहीं है और जब भी वे प्राथमिकी दर्ज कराने थाने जाते हैं, तो उनके साथ बदसलूकी की जाती है.

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/couples-can-remain-with-you-without-marriage-courts-decision-in-favor-of-sambhals-couple/feed/ 0
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, रहिए सतर्क https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/alert-should-be-cautious-about-heavy-rains-in-uttarakhand/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/alert-should-be-cautious-about-heavy-rains-in-uttarakhand/#respond Fri, 11 Apr 2025 10:48:57 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37256 उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है. बीते दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है और आसमान […]

]]>
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है. बीते दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और उधम सिंह नगर में भी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है. यहां गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और झक्कड़ हवाओं के चलते लोगों को खासा नुकसान हो सकता है.

राजधानी देहरादून की बात करें तो शुक्रवार को यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं 60-70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जताई गई है पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरुवार को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों पर पानी भर गया, कई स्थानों पर पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें सामने आईं. बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा.

सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश

आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन द्वारा जरूरी इंतजाम करने की बात कही जा रही है.

मौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने, मौसम संबंधी अपडेट पर नजर रखने और आवश्यकतानुसार ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है. विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों को सतर्क रहने और जोखिमपूर्ण क्षेत्रों से बचने की अपील की गई है.

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/alert-should-be-cautious-about-heavy-rains-in-uttarakhand/feed/ 0
यूपी में आंधी-तूफान और बिजली का कहर… 22 लोगों की मौत, सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/storm-storm-and-electricity-havoc-in-up-22-people-died-for-compensation/ https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/storm-storm-and-electricity-havoc-in-up-22-people-died-for-compensation/#respond Fri, 11 Apr 2025 00:52:20 +0000 https://sampurantoday.in/?p=37244 उत्तर प्रदेश में बुधवार को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपा दिया. तेज आँधी, तूफान और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर प्रदेश के कई […]

]]>
उत्तर प्रदेश में बुधवार को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपा दिया. तेज आँधी, तूफान और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है. राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 अप्रैल को राज्य में 22 लोगों की मौत हुई, जबकि 45 पशुओं की भी जान चली गई, वहीं 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आपदा में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों को अनुमन्य 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने और पशुहानि पर भी सरकारी नियमों के अनुसार सहायता पहुंचाने के आदेश दिए हैं.

फतेहपुर और आजमगढ़ में 3-3 लोगों की मौत

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा जानें फतेहपुर और आजमगढ़ में गईं, जहां 3-3 लोगों की मौत हुई. फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2 जबकि गाजीपुर, गौंडा, अमेठी, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में 1-1 व्यक्ति की मौत दर्ज की गई. वहीं तेज आंधी-तूफान से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव जिलों में भी एक-एक व्यक्ति की जान गई.

गाजीपुर में सबसे ज्यादा 17 पशुओं की मौत

पशुहानि की बात करें तो गाजीपुर में सबसे ज्यादा 17 पशुओं की मौत हुई. इसके अलावा चंदौली में 6, बलिया में 5, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर और गौंडा में 3-3, सुल्तानपुर में 2 और अमेठी, कन्नौज, गोरखपुर में 1-1 पशु हानि हुई है. फतेहपुर में आग लगने से 3 पशु मरे हैं.

गाजीपुर, सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी में 2-2 मकानों को नुकसान 

इसके अलावा मकान क्षति की घटनाएं भी कई जिलों से सामने आई हैं. गाजीपुर, सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी में 2-2 मकानों को नुकसान हुआ है. बलिया, गोंडा, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ और मऊ में 1-1 मकान को आंशिक या पूर्ण क्षति पहुंची है.

पीड़ितों को राहत पहुँचाने में कोई ढिलाई न बरती जाए

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हर साल अप्रैल से जून के बीच मौसम का मिजाज अचानक बदलता है. इस दौरान आकाशीय बिजली और तूफान से जान-माल के नुकसान की घटनाएं आम होती हैं. सरकार ने इस संबंध में आपदा राहत मुआवजे के नियम भी तय कर रखे हैं. जिसमें बड़े दुधारू पशु के नुकसान पर 37,500 रुपये, छोटे दुधारू पशु पर 4,000 रुपये, बड़े गैर-दुधारू पर 32,000 रुपये और छोटे गैर-दुधारू पशु पर 20,000 रुपये का मुआवजा दिया जाता है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को राहत पहुँचाने में कोई ढिलाई न बरती जाए और हर जरूरतमंद तक सहायता जल्द से जल्द पहुँचे.

]]>
https://pathakiaawaj.live/2025/04/11/storm-storm-and-electricity-havoc-in-up-22-people-died-for-compensation/feed/ 0